होम / “27 सितंबर भारत बंद” जानिए क्या है सच्चाई इस खबर की

“27 सितंबर भारत बंद” जानिए क्या है सच्चाई इस खबर की

• LAST UPDATED : September 25, 2021

सिरसा

कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सिंतबर को भारत बंद करने का आह्वान दिया है । इस के साथ ही किसानों ने यह दावा किया है कि भारत बंद न केवल सफल होने वाला है, बल्कि एतिहासिक भी होने वाला है ।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशभर में 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में भारत बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न किसानों ने आज जाट धर्मशाला में बैठक की और बैठक के बाद पत्रकारों से बात भी की । किसान जत्थेबंदियों ने प्रेस के माध्यम से आमजन से इस भारत बंद को सफल बनाने की अपील भी की है । किसान जत्थेबंदियों ने दावा किया है कि यह भारत बंद न केवल सफल होगा, बल्कि एतिहासिक भी होगा।

 

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेडा ने कहा कि यह भारत बंद पूरी तरह से ऐतिहासिक होगा। लोग अपने घरों से ना निकले । एमरजेंसी सेवायें जारी रहेंगी । 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद में सभी संगठन सहयोग कर रहे है । उन्होनें आगे कहा कि सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले इस बंद को सफल बनाने के लिए हम बाजारों में भी जाकर अपील भी करेंगे । किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेडा ने बताया कि सुबह 6 बजे बस स्टैंड पर सारे किसान एकत्रित हों जाएगें और उसके बाद विभिन्न बाजारों में सारे किसान एक साथ जाकर खुली हुई दुकानों को बंद करने की अपील करेगें ।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगूनी करने के लिए 3 कृषि कानून बिल पारित की थी जिसको वापस लेने के लिए किसान इसके विरोध में 300 दिनों से भी ज्यादा दिनों से धरने पर बैठे है । इसी बीच इस धरने को तेजी देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में 27 सितंबर को भारत बंद करने आह्वान दिया है ।