होम / Haryana IPS Transfer: हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी समेत 28 अधिकारियों का हुआ तबादला

Haryana IPS Transfer: हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी समेत 28 अधिकारियों का हुआ तबादला

• LAST UPDATED : October 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana IPS Transfer: हरियाणा में चल रहे यौन शोषण के मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। जो हां हरियाणा सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के 28 अधिकारियों का अचानक से तबादला कर दिया है। आपको बता दें कि एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहा एक IPS अधिकारी भी शामिल है।

  • हरियाणा पुलिस ने दी जानकारी
  • 3 IPS अधिकारियों पर भी हुई कार्रवाई

Election Commission: EVM पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर चुनाव आयोग ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा?

हरियाणा पुलिस ने दी जानकारी

हरियाणा पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया मंच पर एक पत्र सामने आया था जिसके बाद जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा उक्त आईपीएस अधिकारी को उस जिले से स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था। इस मामले पर हरियाणा सरकार पूरी तरह से एक्टिव है साथ ही प्रशासन भी इस मामले पर तफसील से जांच पड़ताल कर रहा है।

Haryana Farmers: ‘ कार्रवाई नहीं हुई तो…’, किसान संगठन ने प्रशासन को दे डाली चेतावनी

3 IPS अधिकारियों पर भी हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक कुछ अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी अचानक तबादले किए गए हैं, जबकि सरकार ने तीन IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। आदेश के मुताबिक ओपी सिंह डीजीपी पद पर पदोन्नति के बाद हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे और उनके पास हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार तथा फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक पद का कार्यभार भी रहेगा।

Vinesh Phogat: ‘आज अपने ही देश में…’, विनेश फोगाट ने एक बार फिर किसानों के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना