प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election Congress List: विनेश फोगाट समेत कई बड़े नाम लिस्ट में मौजूद, कांग्रेस में CM के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Congress List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते लगभग सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी हैं । ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है ।आपको बता दे, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को देर रात 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है । आपको बता दें, इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम शामिल है। इतना ही नहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी टिकट दी गई है। आपको बता दे पंवार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ईडी के केस में जेल में बंद हैं।

  • पार्टी में शामिल हुईं विनेश फोगाट
  • सीएम के चेहरे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

Haryana Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए बड़े संकेत, क्या ये भी होंगे गठबंधन का हिस्सा ?

पार्टी में शामिल हुईं विनेश फोगाट

इस लिस्ट की खास बात यह है कि कांग्रेस ने भी कई नए चेहरों को मौका दिया है । हाल ही में शुक्रवार को विनेश फोगाट कांग्रेस का हिस्सा बनी थीं । और विनेश के पार्टी में शामिल होते ही कांग्रेस ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौक़ा भी दे दिया है। आपको बता दें विनेश जींद के जुलाना से चुनाव लड़ेंगी।कहीं न कहीं विनेश को टिकट इसी लिए दिया गया है ताकि खिलाड़ियों का सपोर्ट मिल सके। आपको बता दें हरियाणा में 90 सीटों के लिए 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने आवेदन कर रखे थे।ऐसे में कांग्रेस के लिए काफी कठिन था कि किस उम्मीदवार को कहाँ से टिकट दिया जाए ।

Captain Abhimanyu : नारनौंद की जनता ने संभाला हमारा चुनाव प्रचार : कैप्टन अभिमन्यु

सीएम के चेहरे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

अभी तक कांग्रेस सीएम के चेहरे पर मंथन कर रही है।लकिन आपको बता दें हरियाणा में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे हैं जो इस उम्मीदवारी की इच्छा करते हैं ।उनमे कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता शामिल हैं । कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। लेकिन इस पद के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को ज्यादा काबिल माना जा रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस के पास सीएम के पद के लिए एक महिला का भी चेहरा मौजूद है ।आपको बता दें सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।

Jind Cyber Crime News : कंपनी में निवेश का झांसा दे 22.87 लाख रुपए ठगे

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

21 hours ago