होम / 2ND APRIL: गेंहू खरीद का दूसरा दिन, रजिस्ट्रेशन के बावजूद नहीं आए मैसेज

2ND APRIL: गेंहू खरीद का दूसरा दिन, रजिस्ट्रेशन के बावजूद नहीं आए मैसेज

• LAST UPDATED : April 2, 2021

करनाल

करनाल अनाज मंडी में आज गेंहू खरीद  का दूसरा दिन है जो कि किसानों के लिए काफी परेशानी भरा है. आपको बता दें की आज किसान अपनी ट्रॉली (trolley) में गेंहू भरकर लाये थे, लेकिन उन्हे मंडी के गेट पर रोक लिया गया. जो किसान मंडी के अंदर गए थे उनको वापिस  बाहर निकाला गया.बता दें एसा इसलिए हुआ क्यों कि रिजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों के पास मैसेज नहीं गया.और प्रशासन के सख्त आदेशों के चलते बिना मैसेज के किसान मंडी के अंदर नहीं आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- 1 अप्रैल 2021 प्रदेश में बदलाव: क्या आपकी आर्थिक जिंदगी पर भी पडेगा असर ?

पहले मेैसेज आएगा फिर होगी फसल खरीद

किसानों की ट्रॉलियों को गेट पर खड़ा कर  पोर्टल(Portal) पर ब्यौरा दिया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन (Registration) होने के बाद भी किसानों को अंदर नहीं आने दिया गया है. अधिकारियों का कहना है पहले किसानों को फसल  बेचने के लिए  मेसज(Message) किया जाएगा,  फिर वह अपना गेंहू ला सकता है. किसानों का कहना है कि  उनकी फसल पक चुकी है. जिससे खेत में आग लगने का डर है… और बारिस से भी नुकसान  हो सकता है.  अगर सरकार सही समय पर फसल नहीं खरीदेगी तो उनकी फसल खराब हो जाएगी. मंडी के नियम किसानों के लिए कफी परेशानी पैदा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT