होम / भिवानी के गांव के तालाब में डूबे बच्चे, मौत

भिवानी के गांव के तालाब में डूबे बच्चे, मौत

• LAST UPDATED : May 16, 2022

इंडिया न्यूज, Bhiwani: हरियाणा के भिवानी के बहल में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। मालूम हुआ है कि यहां अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाब में भरे गंदे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है।

एक दूसरे को बचाने में गई जान

जानकारी के अनुसार यहां गांव बहल में खाड़ी वाला तालाब है जिसके पास से गांव के 3 बच्चे सचिन (11), सुशील (10) और लखन (8) सोमवार की सुबह गुजर रहे थे कि एक बच्चा फिसल गया और तालाब में जा गिरा, उसे बचाने के चक्कर में दो अन्य बच्चे भी गहरे पानी में जा गिरे। दलदल होने के कारण तीनों बच्चों की मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

वहीं जैसे ही इस बारे में सूचना अन्य लोगों को मिली तो मौके पर पहुंचे लोगों ने अपने स्तर पर बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अस्पताल में तीनों बच्चों को चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। वहीं जैसे ही इस बारे में जानकारी परिजनों को मिली तो परिवारों में कोहराम मच गया। मालूम हुआ है कि तीनों बच्चे राजकीय प्राथमिक पाठशाला बहल में कक्षा चौथी, छठी तथा दो के विद्यार्थी थे।

यह भी पढ़ें : यमुना में बहे 5 युवकों का अभी भी सुराग नहीं, एनडीआरएफ की टीम पहुंची

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: