होम / Accidents in Karnal : सड़क हादसों में बच्ची सहित 3 की मौत

Accidents in Karnal : सड़क हादसों में बच्ची सहित 3 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Accidents in Karnal, चंडीगढ़ : करनाल के निसिंग क्षेत्र में करनाल-कैथल नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जैसे ही हादसा हुआ तो इसी दौरान पीछे एक ट्रक आ रहा था जिसने बाइक सवार दंपति के साथ 8 साल की बच्ची को टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य दुर्घटना असंध थानाक्षेत्र में हुई। जहां तीन युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पाई निवासी बच्ची (8) सोना भाई दूज पर माता-पिता के साथ बाइक पर जुंडला अपनी बुआ के घर बाइक पर सवार होकर जा रही थी कि करनाल-कैथल हाईवे के पास एक बस चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची बाइक से उछलकर सड़क के बीच में आ गिरी। इस दौरान ही पीछे एक ट्रक आ रहा था जिसने बच्ची को कुचल दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

उधर, गांव चोरकारसा निवासी सोहनलाल ने बताया कि भतीजे साहिल ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर पार्टी रखी हुई  थी। इस कार्यक्रम के लिए उसने दोस्तों को बुलाया था। पार्टी के बाद सभी घर चले गए थे। कुछ देर बाद साहिल के पास दाेस्त का फोन आया और साहिल, उनका बेटा सागर और अंकुश बाइक से असंध से घर लौट रहे थे। जयसिंहपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई जिसमेंं अंकुश (22) और चचेरे भाई सागर (19) की मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवारों में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें : Haryana Roadways Strike Ends : 3 दौर की बैठक के बाद हरियाणा रोडवेज की हड़ताल खत्म, सरकार और यूनियन में बनी सहमति

यह भी पढ़ें : Murder of Roadways Employee : रोडवेज कर्मचारी की हत्या की गूंज पूरे प्रदेश में गूंजी, रोडवेज का चक्का जाम

यह भी पढ़ें : 4 Children Fed Poison in Rohtak : पिता ने अपने 4 बच्चों को खिलाया जहर, 3 की मौत, 1 गंभीर

Tags: