होम / Horrific Accident in Hisar : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, जेई सहित 3 की मौत

Horrific Accident in Hisar : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, जेई सहित 3 की मौत

BY: • LAST UPDATED : February 9, 2024
  • 3 कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल किए भर्ती

India News (इंडिया न्यूज), Horrific Accident in Hisar, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला हिसार में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसने एक जेई सहित 3 लोगों की जान ले ली। हिसार में देर रात उस समय ‎‎बड़ा हादसा हुआ जब यहां तेज रफ्कातार कार अनियंत्रित ‎‎हो गई और पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में मौके पर ही जेई समेत 3 बिजली कर्मचारियों की अकाल ‎मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो ‎‎गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये सभी दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे।

मृतकाें की यह हुई पहचान

हादसे में जो लोग अकाल मौत का ग्रास हुए हैं उनमें जेई भुवनेश‎सांगवान निवासी रेवाड़ी, जेएसई राजेश नि‎वासी किरढ़ान और एलडीसी ‎मंदीप निवासी किनाला शामिल हैं। वहीं‎ फतेहाबाद के भोजराज निवासी जेएसई ‎संदीप, जींद निवासी अमन और हिसार के‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ मॉडल टाउन निवासी डाटा ‎एंट्री ऑपरेटर रविंद्र गंभीर रूप से‎ घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

बता दें कि बिजली विभाग के अधिकारी और कुछ कर्मचारी किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और हिसार से वापस लौटते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें : Lok sabha Seat : 10 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को आए 314 आवेदन

Tags: