3 Killed in Accident कार के ट्रैक्टर-ट्राली में घुसने से जीजा-साले समेत 3 लोगों की मौत

मोहित कुमार, बिलासपुर (यमुनानगर) :

3 Killed in Accident : जगाधरी-नारायणगढ़ इंटर स्टेट हाइवे पर गांव कुराली के निकट कार की ट्रैक्टर-ट्राली से हुई टक्कर में जीजा-साले समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार होने में कामयाब हो गया।

गोल्डी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके चाचा पूर्व सरपंच रमेश कुमार के बेटे राहुल की शादी थी। रात को समारोह के बाद वह अपने जीजा जितेंद्र निवासी क्यारदा पांवटा साहिब, मनदीप निवासी बूटगढ़, नवीन निवासी बोहली (कुरुक्षेत्र) व जतिन निवासी भड़ोग (पंजोखरा) शादी समारोह के बाद अपने चाचा के दोसड़का स्थित ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे। 3 Killed in Accident

जैसे ही वे कुराली मोड़ पर पहुंचे तो उनके आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली ने एकदम ब्रेक लगा दी जिससे उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे घुस गई।

जानकारी के अनुसार कार ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे काफी दूर तक घसीटती चली गई। किसी तरह से उनके परिजनों ने उन्हें सीएचसी साढौरा पहुंचाया जहां से उनकी नाजुक हालत देखते हुए परिजन उन्हें एमएम अस्पताल मुलाना ले गए। वहां पहुंचने से पहले ही जितेंद्र व मनदीप ने दम तोड़ दिया।

नाजुक हालत के चलते नवीन को पंचकूला अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हिमांशु व जतिन का इलाज चल रहा है।

शादी वाले घर में मातम छा गया। जहां डीजे-ढोल बच रहे थे, वहां चीख-पुकार मच गई। खबर की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया। गमगीन माहौल में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 3 Killed in Accident

Read More : Policemen Narrowly Survived in the Firing of Miscreants बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

developer

Share
Published by
developer

Recent Posts