होम / Accident in Jind : तूड़ी से भरे ट्रक ने कार में मारी टक्कर, तीन की मौत

Accident in Jind : तूड़ी से भरे ट्रक ने कार में मारी टक्कर, तीन की मौत

BY: • LAST UPDATED : February 6, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Accident in Jind) : हरियाणा के जींद में हांसी रोड पर आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसने तीन लोगों की जान ले ली। जी हां, यहां टेंडरी मोड़ के पास कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। आपको जानकारी दे दें कि हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें 2 व्यक्ति गांव रामराय और एक पटियाला चौक जींद निवासी थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव रामराय निवासी परमिंद्र और रवि गांव के ही बस अड्डे पर ढाबा चलाते थे। पटियाला चौक निवासी रवि कुमार जोकि यहां कारिंदे का काम करता था। रविवार रात को करीब साढ़े 11 बजे परमिंद्र और रवि पटियाला चौक निवासी कारिंदे रवि को घर छोडने के लिए इर्टिका कार में आ रहे थे।

हादसे में रामराए के तैराक रवि की भी मौत हो गई। वह नेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुका है। उसकी मौत से गांव और खिलाड़ी जगत में शोक है। हादसे में रामराए के तैराक रवि की भी मौत हो गई। वह नेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुका है। उसकी मौत से गांव और खिलाड़ी जगत में शोक है।

तूड़ी से भरे ट्रक ने इर्टिका कार को मारी टक्कर

तूड़ी से भरे ट्रक ने उनकी इर्टिका कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार रवि, परमिंद्र और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: Earthquake in Syria and Turkey : सीरिया और तुर्की में भूकंप ने मचाई तबाही, 521 की मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: