होम / Encounter In Karnal : रोहतक के बाद अब यहां पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, इस गैंग के 3 सदस्य दबोचे

Encounter In Karnal : रोहतक के बाद अब यहां पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, इस गैंग के 3 सदस्य दबोचे

• LAST UPDATED : November 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Karnal : प्रदेश के जिला रोहतक में कल जहां पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई थी, वहीं अब करनाल से भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जी हां, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने काका गैंग के तीन अपराधियों को भी दबोचा है। जानकारी मालूम हुआ है कि ये बदमाश फायरिंग कर धरा धमकाकर फिरौती मांगते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक और 2 पिस्तौल बरामद की है।

Encounter In Karnal : करनाल के कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ करनाल के कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड हुई है। सीआईए कुरुक्षेत्र को जानकारी मिली थी कि यहां काका गैंग के अपराधी घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसी बीच एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रूकने को कहा तो वे पुलिस को देख वहां से भागने लगे।

Haryana Crime: सब्जी लेने जाना पड़ा भारी! महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पति के रिश्तेदारों पर आरोप

जवाबी कार्रवाई में पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिस पर उन्हें तुरंत दबोच लिया गया।

मुठभेड़ में जिन बदमाशों को गोली लगी उसमें हिसार निवासी संदीप और फरीदाबाद निवासी बदमाश शामिल है। तीसरे बदमाश की पहचान भिवानी निवासी रीतिक के रूप में हुई है।

Loharu Murder News : दोस्तों के साथ गए लोहारू के युवक का राजस्थान के दोबड़ा गांव के खेतों में मिला शव, हत्या का आरोप

काका विदेश में बैठ भारत में चला रहा अपना गैंग

आपको बडीं जानकारी दे दें कि काका राणा विदेश में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। वह व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और फिर जान से मारने की धमकी दे डराता है।

Encounter in Rohtak : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा

Tags: