होम / Narnaul Jail : बंदियों के पास से मिले 3 मोबाइल, पायजामे में छिपाए हुए थे

Narnaul Jail : बंदियों के पास से मिले 3 मोबाइल, पायजामे में छिपाए हुए थे

• LAST UPDATED : June 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Narnaul Jail, चंडीगढ़ : नारनौल जेल में बंदियों में आपस में किसी बात पर झगड़ा हो जाने से 9 बंदी जख्मी हो गए। इस लिए उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन इस दौरान तलाशी में बंदियों के पास तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौ बंदियों के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दें कि 20 जून की सुबह ब्लॉक नंबर 1 में बंद कुछ बन्दियों नीरज पुत्र श्याम सुन्दर, रोहित पुत्र सुभाष, दीपक पुत्र काबुल द्वारा उसी ब्लॉक में बन्द अन्य बन्दियों अनिल पुत्र बाबुलाल, आन्नद काचा पुत्र धर्मबीर, अर्जुन पुत्र रोहताश, विक्रम पुत्र राजपाल, सन्दीप पुत्र रणसिंह, दिनेश पुत्र मनोज कुमार से झगड़ा हो गया जिसमें कुछ बंदी भी जख्मी हो गए।

इन बंदियों से बरामद हुआ मोबाइल

जिन बंदियों से मोबाइल बरामद हुआ है, उनमें बन्दी रोहित पुत्र सुभाष, बन्दी सन्दीप पुत्र रणसिंह और बन्दी आन्नद उर्फ काचा पुत्र धर्मवीर शामिल है। इन बंदियों ने अपने पायजामे में मोबाइल फोन को छिपाया हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Corona Update : भारत में कोरोना वायरस के 95 नए मामले

यह भी पढ़ें : BJP Meeting in Delhi : हरियाणा में 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT