होम / सरकारी स्कूलों में बत्ती गुल

सरकारी स्कूलों में बत्ती गुल

• LAST UPDATED : November 27, 2019

संबंधित खबरें

कैथल, मनोज मलिक/डेस्क कैथल में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली निगम ने तीन राजकीय प्राथमिक स्कूलों का कनेक्शन काट दिया बिजली कनेक्शन कटने के बाद स्कूल में पानी की सप्लाई ठप हो गई ..जिससे छात्रों और स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.स्कूल प्रशासन ने विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है लेकिन इसके बावजूद इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बता दें कि जिलेभर में कुल 372 प्राइमरी स्कूल हैं, इनमें से 150 के करीब स्कूल ऐसे हैं जिनकी तरफ बिजली निगम की बकाया राशि करीब दस लाख रुपये हैं, लेकिन शिक्षा विभाग बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहा है जब इस बारे में जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूलों को इसके लिए फंड  दिया जाता है लेकिन स्कूल के इंचार्ज इस फंड का इस्तेमाल बिजली जैसी प्राइमरी चीजों पर ना करके दूसरी चीजों पर कर देते हैं जिसकी वजह से कनेक्शन कटे होंगे मामला हमारे संज्ञान में आया है लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT