India News Haryana (इंडिया न्यूज), Custodian Land : नगर निगम क्षेत्र में कस्टोडियन लैंड पर बसी तीन कॉलोनियों के करीब 30 हजार लोगों को सरकार से राहत मिल सकती है। सरकार इन कॉलोनियों के लोगों के मकानों की पूर्व में मॉडल टाउन में निर्धारित किए गए 250 रुपये प्रति वर्ग गज के रेट पर ही रजिस्ट्री करवा सकती है। इस मुद्दे को लेकर वीरवार को शहरी विधायक प्रमोद विज, निवर्तमान पार्षद अशोक कटारिया और निवर्तमान पार्षद कोमल सैनी के ससुर एवं पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी कुरुक्षेत्र में निकाय मंत्री सुभाष सुधा से मिले।
मुलाकात में निकाय मंत्री ने शहर के जनप्रतिनिधियों की ओर से की गई शहरवासियों की मांग को सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि वे इन कॉलोनियों के पूरे रिकॉर्ड को निकलवा कर इस पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जल्दी ही फैसला भी लेंगे। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि ये तीनों कॉलोनियों अब वार्ड 07 और 11 में हैं। जो एससी-बीसी वार्ड की कॉलोनियां हैं। यहां पर करीब 25 एकड़ जमीन में तीनों कॉलोनी कस्टोडियन लैंड पर करीब 40 से 50 साल पहले बस चुकी हैं।
इनमें वार्ड फिलहाल सात राजीव कॉलोनी और वार्ड 11 की सैनी कॉलोनी, चावला कॉलोनी है। जिनकी आबादी करीब 30 हजार है। सरकार ने नियम बनाया था कि कस्टोडियन लैंड की जमीन पर बसे लोग अपनी जमीन की कलेक्टर रेट के हिसाब से रजिस्ट्री करवा सकते हैं। यहां का कलेक्टर रेट 6500 रुपये प्रति वर्ग गज के करीब है। जबकि मॉडल टाउन की संपत्तियों की रजिस्ट्री 250 रुपए गज में हो गई थी। इसी आधार पर 2001 में यहां के लोगों ने रजिस्ट्री के लिए फाइल जमा कराई थी।
उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि उनकी तीन कॉलोनियों की रजिस्ट्री भी 250 रुपये गज के हिसाब से होनी चाहिए। अगर सरकार इस राशि पर ब्याज लगाना चाहे तो लगा सकती है लेकिन कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्री करवाना लोगों के लिए महंगा साबित होगा। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि तीनों कॉलोनियों के लोगों की काफी समय से मांग आ रही थी कि उनकी रजिस्ट्री हो जाए और सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित रेटों पर ही हो जाए। इसे लेकर दोनों जनप्रतिनिधियों के साथ निकाय मंत्री सुभाष सुधा से मुलाकात की गई। जिस पर मंत्री की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
यह भी पढ़ें : Delhi Airport Roof Collapse : दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक की मौत, 5 घायल, कई गाड़ियां दबीं
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…