300 Acres Of Straw In Jind
इंडिया न्यूज़, जींद
हरियाणा में जींद जिले के गांव खरैंटी मे कल यानि शनिवार देर शाम 300 एकड़ के पराली के ढेर में अचानक एक भीषण आग लग गई, आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जींद और जुलाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
जुलाना थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हालातों का जायजा ले रही है। आग किन परिस्थितियों में लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा के चलते आग की लपटें तेज़ी से पराली में फेल रही है। आग बुझाने के निरंतर प्रयास किया जा रहे है।
किसानों ने धान की कटाई के बाद विभिन्न गांवों से पराली खरीद कर यहां एकत्रित की थी। खरेंटी गांव में कई एकड़ में पराली के ढ़ेर लगे थे। अचानक से आग लगी तो यह हवा के कारण फैलती चली गई। किसानों का कहना है कि पराली में आग से 30-35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग साजिशन लगी या फिर कहीं चिंगारी इसमें लगी, इसकी जांच की जा रही है। बड़ संख्या में ग्रामीण मौके पर हैं।