India News Haryana (इंडिया न्यूज), Booth Level Officers Suspended : गुरुग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में लापरवाही बरतने पर 35 बूथ लेवल अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसमें गुरुग्राम विधानसभा के 22, पटौदी विधानसभा के 07, सोहना विधानसभा के 04 व बादशाहपुर विधानसभा के 02 बीएलओ शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों अनुसार बीएलओ को उनके बूथ अनुसार होम टू होम वेरिफिकेशन का कार्य दिनांक 4 जुलाई तक पूर्ण किया जाना था लेकिन चारों विधानसभा से संबंधित 35 बीएलओ ने चुनाव का कार्य समय पर पूर्ण न करके लापरवाही बरती है।
बता दें कि इस संबंध में संबंधित एसडीएम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसके आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनावी कार्यों को गंभीरता से न लेने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। भारतीय निर्वाचन आयोग ऐसे कर्मचारियों की सेवा को समाप्त भी कर सकता है।
बादशाहपुर विधानसभा में गांव बसई के बूथ नम्बर 180 में बीएलओ संतोष व गांव टीकरी में बूथ नम्बर 349 में बीएलओ संजुलता, सोहना विधानसभा में बूथ नम्बर 24 में बीएलओ संतरा, बूथ नंबर 70 में बीएलओ धर्मपाल, बूथ नंबर 68 में बीएलओ इंदु व बूथ नम्बर 129 में बीएलओ विक्रम, पटौदी विधानसभा में बूथ नम्बर 89 में दीपक, बूथ नम्बर 92 में गीता रानी, बूथ नम्बर 94 में गंगा, बूथ नम्बर 109 में गीता, बूथ नम्बर 213 में प्रदीप, बूथ नम्बर 226 में पुष्पा व बूथ नम्बर 227 में कमलेश देवी, गुड़गांव विधानसभा में बूथ नम्बर 14 में गुड़िया सैनी, बूथ नम्बर 51 में रेखा, बूथ नंबर 57 में रश्मि, बूथ नंबर 58 में अनिता कुमारी, बूथ नंबर 69 अंकुश चौहान, बूथ नंबर 76 में मोनिका, बूथ नंबर 79 में इंदुबाला, बूथ नंबर 82 में शेफाली, बूथ नंबर 109 में नवीन, बूथ नंबर 110 में दीपा, बूथ नंबर 121 में सुमन, बूथ नंबर 125 में मनीता, बूथ नंबर 151 में पूनम, बूथ नंबर 166 सुनीता रानी, बूथ नम्बर 176 में प्रवीण, बूथ नंबर 282 में कुलदीप, बूथ नंबर 314 में शालू, बूथ नंबर 322 में राजेश, बूथ नंबर 324 में नीरज, बूथ नंबर 347 में वजीरचंद, बूथ नंबर 350 में सुरजीत व बूथ नंबर 351 में संजय बीएलओ का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : DTC College Bahadurgarh : बहादुरगढ़ शहर के दिल्ली टेक्निकल कैंपस (डीटीसी) कॉलेज की मान्यता रद्द
यह भी पढ़ें : BC Samman Samaroh 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्यातिथि
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला India…
विवि के डेढ़ हजार अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को सेवा सुरक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beauty Peagent Competition: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: करनाल में एक थार चालक की बेपरवाही और…