होम / Fire in Hisar : मनाई जा रही थी खुशियां, पर एक चिंगारी ने पलभर में इतनी झुग्गियों को बदल दिया खाक में

Fire in Hisar : मनाई जा रही थी खुशियां, पर एक चिंगारी ने पलभर में इतनी झुग्गियों को बदल दिया खाक में

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire in Hisar : इसमें कोई शक नहीं कि दिवाली पर कोई ऐसा केस नहीं होता, जब कहीं आग न लगी हो। प्रदेशभर में जहां 31 अक्तूबर को मनाई दिवाली में कई जगह आग लगने की सूचनाएं सामने आईं, वहीं 1 नवंबर भी आग की घटनाओं से अछूता नहीं रहा। ताजा मामले में हिसार में आग से भारी नुकसान हुआ।

जी हां, हिसार सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के पास झुग्गियों में शुक्रवार पटाखे की चिंगारी से 35 झुग्गियां जलकर राख में बदल गईं। पर शूक्र है कि इस भयंकर आग में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। समय रहते ही लोग झुग्गियों से बाहर आ गए थे। इस दौरान यहां भगदड़ मच गई। किसी ने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर 3 घंटे बाद आग बुझाई। आग बुझाने के दौरान कई झुग्गियों में रखे सिलिंंडर में विस्फोट के धमाके दूर तक सुने गई। इस दौरान दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी आई।

Haryana Pollution: अंबाला बना देश में सबसे प्रदूषित जिला, पटाखों की आड़ में किसानों ने जलाई पराली  

Fire in Hisar : यहां इतनी बसी हैं झुग्गियां

सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के किनारे 150-200 झुग्गियां बसी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही एक पटाखें की चिंगारी झुग्गी पर गिरी तो पलभर में ही आग ने पास की कई झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने अपनी तरफ से आग बुझाने के कई प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर विभाग की कई गाड़ियां ही आग बुझा पाईं।

लोगों की पूरी मदद की जाएगी : सावित्री जिंदल

वहीं जैसे ही आगजनी की सूचना यहां की विधायक सावित्री जिंदल को मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ितों को सांत्वना दी। इस दौरान विधायक को लोगों ने बताया कि वे छठ पूजा की तैयारी में जुटे थे कि इसी दौरान पटाखें की एक चिंगारी ने उनकी झुग्गियों को खाक कर दिया। इस पर सावित्री जिंदल ने अधिकारियों को पीड़ितों की सुरक्षा व सहायता के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान देंगी।

Anil Vij News: अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर…, हरियाणा के गब्बर ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम