Haryana Panchayat Election Third Phase Live Voting : 1 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान

इंडिया न्यूज, Haryana Panchayat Election Third Phase Live Voting : हरियाणा में पंचायत चुनावों के दो चरण हो चुके हैं और तीसरा चरण अभी बाकी है। प्रदेश में तीसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में मतदान सुबह से जारी है। दोपहर 1 बजे तक 4 जिलों में 35% मतदान हुआ है। चारों जिले में कुल 22,08,849 मतदाताओं में से इस समय तक 7,81,578 मतदाताओं ने ही वोट डाला। 27 नवंबर को प्रदेशभर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।

फतेहाबाद-हिसार में हंगामा

फतेहाबाद के भिरडाना गांव में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद के प्रत्याशी ज्योति रानी के पति दीपक ने बूथ के बाहर किया हंगामा किया। मालूम हुआ है कि यहां कुछ व्यक्ति लोगों को एक निशान पर वोट डालने के लिए कह रहे थे। जिस कारण वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं हिसार में जिला परिषद उम्मीदवारों के भिड़ने की भी सूचना आई है।

11,928 सीटों पर मतदान

जानकारी दे दें कि उक्त जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं जिन पर वोटिंग होनी है। इनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 सीटें खाली हैं। वहीं यह भी बता दें कि कुल 22,09,949 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। Haryana Panchayat Election Third Phase

कुल 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ

इन चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हिसार जिला की बात करें तो यहां पर चुनाव आयोग ने 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ बताए हैं। इसी प्रकार पलवल में 211, 295, फरीदाबाद में 84, 84 और फतेहाबाद में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं।

‘म्हारी पंचायत’ पोर्टल पर नजर आएंगी पंचायत चुनाव की गतिविधियां

धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां ‘म्हारी पंचायत’ पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन 4 जिलों में सार्वजनिक अवकाश

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…

3 hours ago

Aishwarya Rai Bachchan ने पैपराजी को दी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, ऐश्वर्या बेटी सहित मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…

3 hours ago