इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
35th Surajkund International Crafts Fair-2022 मुख्य सचिव संजीव कौशल (Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने कहा कि 19 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ के दौरान जम्मू कश्मीर थीम राज्य होगा तथा उज्बेकिस्तान फॉरेन पार्टनर होगा। कौशल यहां ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ की तैयारियों के संबंध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें, ताकि मेले में आने वाले आगंतुक को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। आगंतुकों की सुविधा के लिए और बेहतर यातायात और र्पाकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए र्पाकिंग क्षेत्रों से मेला प्रवेश द्वार तक मुफ्त परिवहन सेवा की योजना तैयार करें। तुगलकाबाद से मेट्रो स्टेशन-सुरजकुंड-सेक्टर 21 राउंड अबाउट तथा पुराना किला-शुटिंग रेंज-सुरजकुंड राउंड अबाउट-बदरपुर तक बसे चलाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सूरजकुंड की तरफ आने वाली सभी सड़कें समय से बना ली जाएं और साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की जाए। मेले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए र्प्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जाये। उन्होने सभी स्थानों पर बैरीकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा ने बताया कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग की जाएगी, ताकि उनको मेला में आते ही पार्किंग का प्रबंधन उचित ढंग से हो सके। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के जरिये संपूर्ण मेला परिसर की सुविधाओं का ऐप भी बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से पर्यटक लोकेशन व डायरेक्शन का पता लगा सकेंगे। एडवांस र्पाकिंग बुकिंग से जहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी।
मेले का समय बाद दोपहर 12.30 से 9.30 बजे तक रहेगा, जबकि शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन यह प्रात: 11.00 बजे रहेगा। दिव्यांग व वृद्धजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरणों की मेले में व्यवस्था होगी।
35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022 में उज्बेकिस्तान फारेन पार्टनर एवं जम्मू और कश्मीर थीम-राज्य के रूप में भाग लेगा। मेले में भागीदारी करने के लिए अभी तक 30 देशों ने सहमति दे दी है। पिछली बार आयोजित किए गए मेला में करीब 12 लाख पर्यटक आए थे और कारीगरों ने 1,200 स्टॉल लगाई गई थी, इस बार और अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है।
Read More : Punjab Election Result 2022 Analysis पंजाब की जनता ‘आप’ को मौका देने का पहले ही बना चुकी थी मूड
Also Read: Manohar Lal Statement on Assembly Election Result चुनाव नतीजों से भाजपा और मजबूत होकर उभरी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…