सोनीपत/सन्नी मलिक
तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, और आज सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय सनसनी फैल गई, जब रसोई ढाबे के पास बनी 4 झोपड़ियों में आग लग गई, देखते ही देखते सभी झोपड़िया जलकर खाक हो गईं और झोपड़ियों में रखा सामान भी जल गया, घटना की सूचना मिलने के बाद किसान नेता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसानों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में ढाबे के पास बनी चार झोपड़ियों में आग लग गई, और आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं, झोपड़ियों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत पुलिस थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, कि रसोई ढाबे के पास झोपड़ियों में आग लग गई है, जो भी शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी, जिस शख्स ने आग लगाई है उसकी तलाश की जा रही है।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद किसान नेता और अन्य किसानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है, किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि सरकार हमारे आंदोलन को तोड़ना चाहती है, और सरकार के कहने पर ही किसी शरारती तत्वों ने झोपड़ियों में लगाई है।
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. जिसे देख कर लग रहा था कि सरकार किसानों के साथ साजिश कर रही है, घटनास्थल पर पहुंची एक महिला के सामने भी कहा कि सरकार किसानों को डराना चाह रही हैं, लेकिन इन घटनाओं से हम डरने वाले नहीं हैं, और यह किसान आंदोलन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…