India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula News : पंचकूला पुलिस ने आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 4 लाख 50 हजार ठगी का आरोपी गिरफ्तार किया। आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 4 लाख 50 ठगी के मामले में इंवेस्टिगेशन एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने अंबाला से आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंबाला निवासी विनय के रूप में हुई है। सेक्टर-26 निवासी आशीष की शिकायत पर चंडीमंदिर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया था।
मामले में जांच टीम ने 25 जनवरी को ठगी करने वाले आरोपी को काबू किया है। आरोपी को 27 जनवरी को कार्ट में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी अंबाला निवासी सतपाल की खोजबीन के लिए टीमें लगा दी है। तीन दिन के रिमांड पर लिए गए आरोपी से धोखाधड़ी रकम की रिकवरी की जाएगी। मामले के जांच अधिकारी तेजिंदर पाल ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को इंग्लैंड देने के नाम पर झांसा दिया और लाखों रुपए की ठगी की जिसके बाद पुलिस के पास शिकायत आई और पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर ठगे गए पैसे भी बरामद किए जाएंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cruiser Car Fell In Bhakra Canal : रतिया में देर रात…
सोनीपत के गांव सलीमपुर ट्राली में स्थित मकानों पर चिपका नोटिस 7 फरवरी को मकानों…
यमुना को लेकर भी कटघरे में खड़ी की हरियाणा सरकार प्रदेश के कई जिलों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : सांसद कार्तिकेय शर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : एसीबी टीम ने सफाई घोटाले में पकड़े गए…