India News Haryana (इंडिया न्यूज), Online Fraud : हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में ही ठगी के अलग-अलग तरीके अंजाम दिए जा रहे हैं। लोगों को फोन आता है कि आपका लड़का पकड़ा गया है, उसे छुड़ाना है तो एक लाख रुपए अकाउंट में डाल दो। लोग बिना सोचे-समझे ही अपने परिजनों के लिए ऐसी राशि दे देते हैं। ताजा मामला यमुनानगर का है, जहां थर्मल के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन आया कि आपका बेटा जो पटियाला विश्वविद्यालय में छात्र है, वह एक रेप केस में पकड़ा गया है, उसे छुड़ाना है तो एक लाख रुपए तुरंत खाते में डाल दो।
थर्मल अधिकारी ने भी तुरंत एक लाख की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। इसके कुछ समय बाद ही फिर से फोन आया कि लड़के का मेडिकल होना है, अगर बचाना है तो एक लाख उनको देने है वो भीजमा कर दो। उन्होंने वह राशि भी जमा कर दी। इस तरह करते-करते साढ़े 5 लाख रुपए थर्मल अधिकारी ने उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन पता में चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।
Festival Season Guidline: सावधान! अगर दिवाली के मौके पर की हुड़दंगई, तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
यमुनानगर साइबर थाना पुलिस की हिरासत में आए ये चारों आरोपी नोएडा विश्वविद्यालय के आईटी के छात्र हैं जिन्होंने साइबर फ्रॉड में शामिल होना स्वीकार किया है। सभी आरोपी झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मामला साइबर थाने तक पहुंचा था। साइबर थाने ने मामले की गंभीरता को देखकर गहरा जाल बिछाया। साइबर थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि फिलहाल जिन चार छात्रों के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ था, वह नोएडा विश्वविद्यालय के आईटी के छात्र हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में बैंक अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हो सकते हैं।
मालूम हुआ है कि यह 18 लेयर का एक संगठित गिरोह है, जिसमें देश ही नहीं, विदेश के भी लोग शामिल हैं। यह राशि एक चेन के तहत खाते में आती है। फिर उस पैसे को नेपाल में भेजा जाता है। नेपाल से वह राशि वाइट मनी होकर वापस आती है। जिन चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें खाते में पैसा आने पर एक लाख के 3000 दिए जाते थे।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल है जिसे 13 राज्यों की पुलिस तलाश रही है। पुलिस लगातार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Panipat News: लव मेरिज के बावजूद पत्नी की हत्या करने की कोशिश, जेठ ने भी की घिनौनी हरकत