होम / राजस्थान में 4 पाकिस्तानी बच्चों की डूबने से मौत

राजस्थान में 4 पाकिस्तानी बच्चों की डूबने से मौत

BY: • LAST UPDATED : May 10, 2022

राजस्थान में 4 पाकिस्तानी बच्चों की डूबने से मौत

इंडिया न्यूज, जौधपुर।
राजस्थान के जौधपुर में पाकिस्तानी बच्चों की डूबकर मौत हो जाने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 4 बच्चे 50 फीट गहरी पत्थर की खान में भरे पानी में डूबे जिस कारण चारों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद मामला जोधपुर के काली बेरी का सोमवार शाम का है। जानकारी के अनुसार पाक विस्थापितों की बस्ती से रमेश भील का बेटा पूनमचंद(8) व युवराज (5) और गोविन्द भील का बेटा टीकम (12) और गोपाल (8) का शाम तक कहीं कुछ पता नहीं चला जिस कारण हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह को बच्चों के गायब होने की सूचना दी।

कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले

किसी व्यक्ति ने कालीबेरी क्षेत्र में पत्थर की खान में भरे पानी के ऊपर एक बच्चे का शव देखा। तो गोताखोरों ने सभी 4 बच्चों के शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान रमेश के बेटे पूनमचंद के रूप में हुई। घंटों मशक्कत के बाद 3 अन्य बच्चों के शव भी बाहर निकाले। जिस कारण परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सीएम ने भी ट्वीट जारी कर बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया। बता दें कि रमेश का परिवार 1998 में जोधपुर आया था। उन्हें यहां की नागरिकता मिल चुकी थी।

यह भी पढ़ें : जानिए आज देश में इतने केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook