इंडिया न्यूज, जौनपुर।
Four Patients died in UP Jaunpur District Hospital यूपी के जिला जौनपुर में एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों मे ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि यहा के जिला अस्पताल में बुधवार की दोपहर को एक के बाद एक 4 मरीजों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर किसी ने यह बात फैला दी कि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से यह मौतें हुई हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि सीएमएस डॉ. एस के शर्मा का कहना है कि यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी है।
सभी मरीज गंभीर रूप से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। रात में अचानक किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से चार मरीजों की मौत हो गई, जिसकी जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कोई कमी नहीं है।