India News, इंडिया न्यूज़, Road Accident in Punjab, चंडीगढ़ : पंजाब के बरनाला में सड़क हादसे में हरियाणा के 4 लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। भदलवड गांव के पास तड़के 5 बजे एक स्विफ्ट कार नंबर एचआर- 86-3358 एक ईंटों से भरी ट्रॉली के नीचे जा घुसी।
इस हादसे में कार 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव सिंह मान के अनुसार हरियाणा के हिसार से नकोदर दरगाह पर कार से ये लोग माथा टेकने जा रहे थे।
हादसे में मृतकों की पहचान 11 वर्षीय एक बच्चे के अलावा सोनू बत्रा (40), अमृतपाल (25) और विकास कुमार (28) के रूप में हुई है। गांव भदलवड के पास ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आगे जा रही थी कि इसी बीच कार ट्रॉली के नीचे जा घुसी। इंस्पेक्टर बलदेव सिंह मान ने बताया कि पुलिस ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर सोमा सिंह निवासी गांव संघेड़ा को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Karnal Cyclothon Rally : नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज, मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी
यह भी पढ़ें : Haryana-Himachal Distance : हरियाणा-हिमाचल के बीच अब दूरी होगी कम