होम / Jind Sex Racket : अनैतिक कार्य करते 4 महिलाएं और 4 पुरुष दबोचे

Jind Sex Racket : अनैतिक कार्य करते 4 महिलाएं और 4 पुरुष दबोचे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 20, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Jind Sex Racket) : हरियाणा में जिस्मफिरोशी का धंधा काफी जारों पर चल रहा है। जींद में कुछ दिन पहले ही जिस्मफिरोशी के धंधे में कुछ लाेगों को काबू किया गया था। लेकिन एक बार फिर देर रात पुलिस टीम ने पटियाला चौक पर एक मकान में रेड की और देह व्यापार में संलिप्त 4 महिलाओं और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। बता दें कि छापेमारी हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम द्वारा की गई थी।

डीजीपी ने जारी किया मोबाइल नंबर

जानकारी के अनुसार जींद पटियाला चौक क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का अनैतिक होने की सूचना मिली थी जिस पर पूरी टीम हरकत में आई और एक बोगस ग्राहक को मौके पर भेजा। वहां सामने वाले ने जैसे ही रुपए लिए तो पुलिस की टीम ने वहां पर छापेमारी कर दी। वहीं आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने गेर कानूनी कार्यों की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है।

इसके बाद टीम ने जींद-पटियाला मार्ग पर कैथल रोड के पास एक चिकन हट पर भी छापेमारी की, जहां पर 8 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : Rewari Family Suicide Case : पूरा परिवार खत्म, बच्चों के बाद माता-पिता ने भी तोड़ा दम

Tags: