India News (इंडिया न्यूज़), Doda Poppy Found In Government School Sirsa : हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने सरकारी स्कूल के कंडम घोषित कमरे में 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एचएनसीबी की सिरसा यूनिट एएसआई चानणराम वीरवार को अपनी टीम के साथ चौपटा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि गांव रूपाणा गंजा के सरकारी स्कूल में कंडम घोषित हो चुके कमरे में भारी मात्रा में डोडा पोस्त रखा हुआ है। इसके बाद एचएनसीबी की टीम ने मौके पर रेड की और तलाशी लेने पर 20 बोरियों डोडा पोस्त से भरी मिलीं। वजन करने पर डोडा पोस्त का वजन 400 किलोग्राम हुआ। एचएनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि उनकी टीम ने कमरे में डोडा पोस्त रखने वाले शख्स का जल्द ही पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ दारा निवासी बन मंदोरी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को वीरवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये डोडा पोस्त कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इंचार्ज राकेश कुमार का कहना है आरोपी राजेश के ऊपर पहले भी एक दर्जन अवैध शराब बेचने के मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis : सरकार अल्पमत में, फ्लोर टेस्ट कराएं : दुष्यंत चौटाला