होम / 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji पानीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji पानीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

• LAST UPDATED : March 11, 2022

400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि सिखों के नौवें गुरु हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को पानीपत में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पानीपत में दरबार साहिब की प्रतिकृति भी स्थापित की जाएगी। इसमें हरियाणा व पंजाब के सिख श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है। समारोह का उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुर जी के सामाजिक सद्भाव और भाईचारे के संदेश को प्रचारित करना है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर पीठ स्थापित होगा

मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर एक पीठ स्थापित करने की भी घोषणा की। इस पीठ के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर शोध कार्य किए जाएंगे, जिससे उनकी जीवनी को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा और समाज विशेषकर युवाओं के साथ साझा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं यहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।

देश के कई हिस्सों में प्रकाश पर्व को लेकर कई आयोजन पहले ही हो चुके हैं शुरू

मार्च 2021 से देश के कुछ हिस्सों में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के लिए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले ही शुरू हो चुके हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण हरियाणा में अधिकांश कार्यक्रम स्थगित हो गए थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने 3 अप्रैल, 2022 को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में विशेष टीमों के गठन के साथ-साथ इन समारोहों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

Read More : Punjab Election Result 2022 Analysis पंजाब की जनता ‘आप’ को मौका देने का पहले ही बना चुकी थी मूड

Also Read: Manohar Lal Statement on Assembly Election Result चुनाव नतीजों से भाजपा और मजबूत होकर उभरी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT