इंडिया न्यूज, पानीपत।
400th Prakash Parv of Shri Tegh Bahadur Ji : मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मंगलवार को पानीपत के सेक्टर 13-17 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, उपायुक्त सुशील सारवान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता के साथ तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श भी किया।
डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को आयोजित कार्यकम को लेकर बहुत अच्छी तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य दैवीय शक्ति के साथ पूरे होते हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को गुरुओं के बलिदान के बारे में बताना ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आपातकालीन मेडिकल सुविधाओं को लेकर भी अलग से पंडाल बनाया जाए। जिसमें विशेष रूप से चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहे, ताकि आपातकाल में यह चिकित्सक अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने रुट प्लान को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाली संगत को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर हैं। उन्होंने एक समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अपना बलिदान दिया। आज हिन्दुस्तान दुनिया के नक्शे पर है तो वो गुरुओं के बलिदान के कारण ही है। सांसद संजय भाटिया ने इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशन में प्रदेश सरकार ने गुरुओं को समर्पित कई कार्यक्रम करवाए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस अमृतसर स्थित स्वर्ण मन्दिर में माथा टेककर पवित्र जल लाया गया है।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि भारत के गुरुओं का गौरवशाली इतिहास नई पीढ़ी को बताने के लिए ही ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी मिल सके। इसी को लेकर पिछले दिनों पानीपत में लाईट एण्ड साउंड शो भी आयोजित किया गया था। जिसे हजारों लोगों ने देखा था। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और गुरु श्री तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के माध्यम से आजादी के लिए हुए बलिदानों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल को जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश उत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 5.50 लाख वर्ग फिट एरिया में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लंगर हॉल के अलावा मुख्य कीर्तन हॉल, जोड़ा घर, पार्किंग, प्रदर्शनी हॉल, मीडिया सेंटर इत्यादि बनाए जा रहे हैं। मुख्य मंच पर मुख्य मेहमानों के अलावा संतों व रागियों के लिए भी व्यवस्था की गई है।
वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशन में पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। इस मौके पर जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला, निगम आयुक्त आर.के. सिंह, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत विरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, समाजसेवी नवीन भाटिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…