होम / Education Minister Seema Trikha : फर्जी मान्यता पर चल रहे कैथल के 45 स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

Education Minister Seema Trikha : फर्जी मान्यता पर चल रहे कैथल के 45 स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

• LAST UPDATED : July 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Seema Trikha : कैथल जिले में 45 स्कूल 2011 से लेकर 2014 तक फर्जी मान्यता पर चलाए जा रहे है। बच्चों के भविष्य के साथ चल रहे इस खिलवाड़ का खुलासा वर्ष 2022 में एक आरटीआई के तहत हुआ था। इस मामले में गुरुवार को कैथल पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Education Minister Seema Trikha : फर्जी मान्यता लेने वाले एक दो नहीं बल्कि कई दर्जन स्कूल

उल्लेखनीय है कि साल 2011 से लेकर 2014 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के 45 स्कूलों द्वारा फर्जी तरीके से अपने स्कूलों की मान्यता ले ली गई थी। आप यह बात सुनकर हैरान रह जाएंगे की जिले में दस्तावेजों में गड़बड़ी कर फर्जी मान्यता लेने वाले एक दो नहीं बल्कि कई दर्जन स्कूल हैं।

साल 2022 में एक आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ कि 38 स्कूल तो ऐसे हैं जिनके संचालकों द्वारा जिले के डीसी और डीईओ के फर्जी हस्ताक्षर कर मान्यता प्राप्त कर ली गई थी। मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग के निदेशालय द्वारा इन सभी स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे।

बच्चों के भविष्य को भी दांव पर नहीं लगाया जाएगा

परंतु एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो किसी स्कूल संचालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है और ना ही किसी भी स्कूल की मान्यता रद्द हुई। वहीं अब इस मामले पर हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले के बारे में विभाग से इसका जवाब तलब किया। जिस व्यक्ति ने अधिकारियों के फर्जी साइन किए हैं उसपर लाजमी कार्रवाई होगी। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को भी दांव पर नहीं लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Speaker Gyan Chand Gupta : किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने संबंधी कांग्रेस की मांग खारिज 

यह भी पढ़ें : BharatPe Founder Ashneer Grover : पानीपत पाइट में पहुंचे भारत पे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर, रईस बनने का मंत्र सिखाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox