होम / Haryana Roadways : यात्रियों के लिए खुशखबरी, जींद से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा

Haryana Roadways : यात्रियों के लिए खुशखबरी, जींद से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा परिवहन विभाग ने जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू की है। इस नई सेवा का उद्देश्य यात्रियों को समय और पैसे दोनों में बचत के साथ बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करना है।

Haryana Roadways : यह रहेगा आने-जानेे का समय

आपको जानकारी दे दें कि जींद से चंडीगढ़ सुबह 6:40 बजे का समय रहेगा वहीं वापसी में चंडीगढ़ से जींद सुबह 10:35 बजे प्रस्तान करेगी। बता दें कि जींद से सफीदों रोड, जामनी होते हुए NH-152D पर प्रवेश करेगी और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। नई सेवा से जींद से चंडीगढ़ तक का सफर लगभग सवा तीन घंटे में पूरा होगा और किराये की बात करें तो यह मात्र 240 रुपए प्रति सवारी होगा।

Youth Murder : यमुनानगर के जगाधरी में फिर छाया गैंगवार का साया, दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में दहशत

समय और किराए में होगी बचत

जींद रोडवेज डिपो के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में वाया कैथल, पिहोवा, और अंबाला होकर चंडीगढ़ जाने पर यात्रियों को लगभग साढ़े 4 घंटे का समय लगता है और किराया 250 है। नई सेवा से हाईवे 152D के जरिए समय और किराए दोनों की बचत होगी। हरियाणा परिवहन विभाग की इस पहल से यात्रियों को तेज, किफायती और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह कदम राज्य में यातायात सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

Gurugram: गुरुग्राम के युवाओं को बड़ी सौगात, लगाया गया रोजगार मेला, 450 को दिए गए नियुक्ति पत्र

Krishan Lal Panwar Attacks Congress : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-बाबा साहब के नाम पर कर रही राजनीति