India News Haryana (इंडिया न्यूज), 45th Inter Zonal Youth Festival : आई. बी. महाविद्यालय पानीपत में चल रहे 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का भव्यता के साथ समापन हुआ। इस महोत्सव में कु. वि. कु. के 5 जोन के 51 महाविद्यालयों की लगभग 300 टीमों ने 44 विधाओं में भाग लिया। पांच जोन के युवा महोत्सवों में पहले और दूसरे स्थान पर रहे विजेताओं ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाई। मंजे हुए कलाकारों ने सभी मंचों पर लगातार रंग, भाव और विचार के संगम की अद्भुत छटा बिखेरी।
महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि आई. ए. एस.धर्मवीर सिंह भूतपूर्व मुख्य सचिव हरियाणा सरकार तथा सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संरक्षक, विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री भाजपा, एस डी एम पानीपत ब्रह्मसिंह, प्रो. के. आर. धर्मवीर, आई. बी. एल. सोसायटी तथा आई. बी. महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान धर्मबीर बत्रा, उप प्रधान बलराम नंदवानी, महासचिव लक्ष्मी नारायण मिगलानी, परमवीर ढींगरा।
रवि गोंसाई, युधिष्ठिर मिगलानी, रमेश नागपाल, विपुल नागपाल, भीम सेतिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा, सांस्कृतिक समिति के संरक्षक डॉ. निधान सिंह एवं डॉ. सुनित शर्मा, प्रभारी डॉ. सुनीता ढांडा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने भारतीय परम्परा अनुसार दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का श्रीगणेश किया। हरियाणवी संस्कृति की पहचान पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आई. बी. महाविद्यालय के लिए यह खुशी और गर्व के पल हैं कि विविध क्षेत्रों की महान हस्तियों का हमें सानिध्य प्राप्त हो रहा है. क्योंकि यहाँ पहुँचे सभी विशिष्टजनों का सामाजिक बदलाव में महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि धर्मवीर आकर्षक व्यक्तित्व तथा उच्च विचारों के धनी हैं।
सेवानिवृत्ति के बाद वे जीवन में नया ध्येय लेकर विद्यार्थियों में विज्ञान तथा तकनीकी जागरूकता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। डॉ. अर्चना सफल डॉक्टर होने के साथ – साथ स्व प्रेरणा से समाज के लिए कार्य करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री पद तक पहुँची हैं। हमें आशा है युवा वर्ग आपसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं, यह जीता जागता राष्ट्र पुरुष है’ से अपने वक्तव्य की शुरूआत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने परिवार, समाज तथा देश से मात्र लेने की नहीं बल्कि कुछ देने का भावना रखनी चाहिए तभी देश तथा समाज का विकास हो व हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो सके।
महोत्सव के समापन के अवसर पर कु. वि. कु के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि पी पी इंटरनेशनल के सी. ई. ओ. तथा समाज सेवी अतुल मित्तल व उनकी धर्मपत्नी डोली मित्तल रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सायंकालीन सत्र का शुभारम्भ किया।
Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत