प्रदेश की बड़ी खबरें

Karnal Lok Sabha Constituency : 46,078 युवा मतदाता करेंगे पहली बार अपने वोट का प्रयोग

  • 25,848 मतदाताओं की आयु है 85 साल से ज्यादा

  • करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 4 हजार 229 मतदाता करेंगे अपने वोट का प्रयोग : उत्तम सिंह

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Karnal Lok Sabha Constituency : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 4 हजार 229 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनमें से 46,078 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच में है। यह युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इसके लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत करनाल और पानीपत जिले में कुल 21 लाख 4 हजार 229 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन सभी मतदाताओं से प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

Karnal Lok Sabha Constituency : लोकसभा संसदीय क्षेत्र करनाल में कुल 21 लाख 4 हजार 229 मतदाता

उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र करनाल में कुल 21 लाख 4 हजार 229 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 11 लाख 7 हजार 588 पुरूष, 9 लाख 96 हजार 603 महिला तथा 38 थर्डजेंडर शामिल हैं। इन मतदाताओं में 15 हजार 572 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 25 हजार 848 मतदाता हैं। इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के 1205 मतदाता, 54 प्रवासी मतदाता, 5 हजार 473 सर्विस वोटर्स हैं तथा युवा मतदाताओं की संख्या 46 हजार 78 हैं।

उन्होंने बताया कि करनाल जिले में 11 लाख 96 हजार 446 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 6 लाख 23 हजार 842 पुरूष तथा 5 लाख 72 हजार 580 महिला मतदाता और 24 थर्डजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में 10 हजार 648 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 17 हजार 166 मतदाता हैं। इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के 882 मतदाता, 54 प्रवासी मतदाता, 3 हजार 121 सर्विस वोटर्स हैं तथा युवा मतदाताओं की संख्या 24 हजार 726 हैं।

पानीपत में 9 लाख 7 हजार 783 मतदाता

उन्होंने कहा कि पानीपत जिले में 9 लाख 7 हजार 783 मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 83 हजार 746 पुरूष तथा 4 लाख 24 हजार 23 महिला और 14 थर्डजेंडर शामिल हैं। इन मतदाताओं में 4 हजार 924 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 8 हजार 682 मतदाता हैं।

इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के 323 मतदाता, 2 हजार 352 सर्विस वोटर्स हैं तथा युवा मतदाताओं की संख्या 21 हजार 352 हैं। उन्होंने कहा कि करनाल जिले में कुल 1151 बूथ बनाए गए हैं जिसमें नीलोखेड़ी विधानसभा में 230, इंद्री विधानसभा में 215, करनाल विधानसभा में 225, घरौंडा विधानसभा में 238 और असंध विधानसभा में 243 बूथ शामिल हैं। करनाल लोकसभा क्षेत्र में टोटल 2023 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1147 मतदान केंद्र करनाल जिले में बनाए गए हैं जबकि 876 मतदान केंद्र पानीपत जिले में बनाए गए हैं।

करनाल लोकसभा में दो जिलों की आती है नौ विधानसभा

अगर करनाल लोकसभा की बात करे करनाल लोकसभा में दो जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.जिसमें करनाल जिले से करनाल शहर विधानसभा, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री,घरौंडा शामिल है इसमें पांच विधानसभा करनाल जिले से आती है जबकि चार विधानसभा पानीपत जिले की शामिल है. करनाल लोकसभा में पानीपत जिले से पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, समालखा और इसराना शामिल है.

करनाल लोकसभा से कितने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

करनाल लोकसभा से 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोहर लाल व कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर संजय, कांग्रेस पार्टी से दिव्यांशु बुद्धि राजा, एनसीपी पार्टी से मराठा वीरेंद्र वर्मा, जननायक जनता पार्टी से देवेंद्र कादियान, भारतीय आशा पार्टी के प्रत्याशी विनीत चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी आजाद सिंह, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर(सिमरन जीत सिंंह मान) के प्रत्याशी हरजीत सिंह, समस्त समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार कटारिया तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गुलशन, बलवान सिंह, रोमी राणा, लीना कोहली, राजिन्द्र कुमार, नरेन्द्र सरोहा, रजनीश सहगल, सोनू छोक्कर व अशोक कुमार का नाम शामिल है। करनाल लोकसभा चुनाव के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

पिछली बार कितने प्रतिशत हुआ मतदान और कितने वोट से कौन जीता

2019 के आम चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने 656142 मतों के अंतर से जीत दर्ज़ की थी, जो पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत थी उन्हें 911594 वोट मिले थे. संजय भाटिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को हराया था कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 255452 वोट मिले थे.मुख्य मुकाबला इन दोनों उम्मीदवारों के बीच में रहा था. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के लोक सभा चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था।

करनाल लोकसभा में क्या है जातिगत समीकरण

करनाल लोकसभा में सबसे ज्यादा पंजाबी वर्ग की 2 लाख से ऊपर वोट है, इसके बाद जाट और रोड बिरादरी की करीब दो-दो लाख वोट है, चौथे नंबर पर ब्राह्मण समाज की करीब डेढ़ लाख वोट है पांचवें नंबर पर जाट सिख जिनकी वोट की संख्या करीब 92000 है , छठे नंबर पर राजपूत मतदाता है जिनकी संख्या करीब 80 हजार है. सातवें नंबर पर महाजन मतदाता है जिनकी संख्या करीब 75000 है, करनाल लोकसभा में यह मुख्य जाति है जिनका ज्यादा वोट बैंक है बाकी अन्य समाज के मतदाता शामिल है।

यह भी पढ़ें : HSSC Chairman Himmat Singh : कैथल के हिम्मत सिंह बनेंगे एचएसएससी के चेयरमैन

यह भी पढ़ें : CM Flying Raid In Rewari Hotel : रेवाड़ी के होटल में सीएम फ्लाइंग की रेड, होटलों की आड़ में चल रहे हैं अवैध अहाते 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : सफीदों कस्बे के जींद रोड़ पर गांव रत्ताखेड़ा…

9 hours ago

Loharu Vidhan Sabha : कामयाब जनसमर्थन रैली के बाद आभार जताने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेपी दलाल

लोहारू की जनता का सदैव ऋणी रहेगा मेरा परिवार: जेपी दलाल दिनभर चर्चा का विषय…

9 hours ago

Subhash Barala Taunts Congress : वोट के बदले नौकरी देना कांग्रेस का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला एक सूत्रीय फार्मूला 

कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र ढकोसला, असली मकसद झूठ बोलकर सत्ता हथियाना India News Haryana…

10 hours ago

Jind Crime : अमेरिका भेजने का झांसा दे 27 लाख ठगे

पुलिस ने तांत्रिक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का किया मामला दर्ज India News…

10 hours ago

Haryana Election 2024 : सिनेमाघर और केबल पर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही होगा विज्ञापनों का प्रसारण

पेड न्यूज पर रखी जा रही है विशेष नजर, एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणपत्र के बाद…

10 hours ago

Haryana Assembly Elections 2024 : अंतरराज्यीय हरियाणा-यूपी पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से यूपी पुलिस अलर्ट  India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections 2024…

10 hours ago