होम / First Phase of Panchayat Polls Begins : वोटिंग जारी, 49,67,092 मतदाता कर सकेंगे वोटिंग

First Phase of Panchayat Polls Begins : वोटिंग जारी, 49,67,092 मतदाता कर सकेंगे वोटिंग

BY: • LAST UPDATED : November 2, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (First Phase of Panchayat Polls Begins) : हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Polls) के पहले चरण में चुनाव शुरू हो चुका है। आज के इस चरण में 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 10 बजे तक की बात करें तो 9 जिलों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में कुल 17.3 फीसदी तक मतदान हो चुका है।

सबसे अधिक की वोटिंग की बात करें तो नूंह जिले के लोगों ने मतदान में अधिक भाग लिया। सबसे पीछे अभी फिलहाल भिवानी जिला पड़ रहा है। मालूम रहे कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और देर शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण की वोटिंग में 9 जिलों के 49,67,092 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके लिए 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जा रहा है।

नारनौल में सरपंच प्रत्याशी समर्थकों मे झड़प

आपको जानकारी दे दें कि चुनाव शुरू होने से एक दिन पहले यानि कलरात को नारनौल के टहला गांव में सरपंच समर्पित दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। फिलहाल बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि सरपंच के 2607 पदों और 25,968 पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है।

मतदान के बाद घोषित होंगे परिणाम

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सरपंच और पंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही परिणाम देर शाम को घोषित कर दिए जाएंगे। पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्टॅबर को संपन्न हो चुका है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT