इंडिया न्यूज, Haryana News (First Phase of Panchayat Polls Begins) : हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Polls) के पहले चरण में चुनाव शुरू हो चुका है। आज के इस चरण में 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 10 बजे तक की बात करें तो 9 जिलों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में कुल 17.3 फीसदी तक मतदान हो चुका है।
सबसे अधिक की वोटिंग की बात करें तो नूंह जिले के लोगों ने मतदान में अधिक भाग लिया। सबसे पीछे अभी फिलहाल भिवानी जिला पड़ रहा है। मालूम रहे कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और देर शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण की वोटिंग में 9 जिलों के 49,67,092 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके लिए 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जा रहा है।
आपको जानकारी दे दें कि चुनाव शुरू होने से एक दिन पहले यानि कलरात को नारनौल के टहला गांव में सरपंच समर्पित दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। फिलहाल बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि सरपंच के 2607 पदों और 25,968 पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है।
हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सरपंच और पंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही परिणाम देर शाम को घोषित कर दिए जाएंगे। पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्टॅबर को संपन्न हो चुका है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal's Youth Died In America : बेरोजगारी के चलते कैथल का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार…
डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरंतर कर रही कार्य मुख्यमंत्री ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Vipul Goel : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज रेवाड़ी में…
छापेमारी के दौरान केंद्र पर 49 नशे के आदि लोग उपचाराधीन मिले, जिन्हें नियमों को…
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देते हुए नई…