पुलिस कर्मियों ने किया थाने में दुर्व्यवहार,4 निलंबित और 2 SPO बर्खास्त

चरखी दादरी/रवि जांगड़ा

दादरी के गौशाला मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ पुलिस स्टेशन में गलत व्यवहार का मामला सामने आया था,बता दें करीब 1 सप्ताह पहले दादरी सिटी पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया इसी मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया।

और उन्होंने दादरी सिटी थाना प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर एसपीओ को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं, बीती 13 मार्च को दादरी के वार्ड 19 निवासी सोमबीर ने गौशाला मोहल्ला निवासी राहुल के खिलाफ मारपीट करने पर गाली गलौज करने की शिकायत दादरी सिटी पुलिस को दी थी, शिकायत के संबंध में दादरी सिटी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उक्त राहुल को पीसीआर में रोज गार्डन के पास से थाने में लेकर आए पुलिस कर्मचारियों ने राहुल के साथ दुर्व्यवहार किया पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में आते ही संज्ञान लिया, जिसके तहत उन्होंने दादरी सिटी थाना प्रबंधक वीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और एसआई भीम सिंह प्रधान सिपाही, अशोक कुमार सिपाही, सुरेंदर सिपाही, संजय को निलंबित करने और एसपीओ(spo) रणधीर और(spo) एसपीओ अनिल को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts