इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
5 accused of blackmailing Ajay Mishra arrested केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर यह ब्लैकमेलिंग किस बात को लेकर और कब से चल रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कड़ी जांच कर मामले की तह में जा रही है। बता दें कि पांच आरोपियों में से एक दिल्ली से और 4 नोएडा से दबोचे गए हैं।ज्ञात रहे कि केंद्रीय मंत्री टेनी पर लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर आरोपी उनके पुत्र अजय मिश्रा के चलते विपक्ष लंबे समय से इस्तीफा देने का दबाव बनाए हुए है।
ज्ञात रहे कि पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की संलिप्तता की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर डाली हुई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी को केंद्रीय मंत्री मिश्रा और यूपी के उप मुख्यमंत्री मौर्य को आरोपी बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है।
बता दें कि 3 अक्टूबर के दिन कई किसान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखीमपुर खीरी की यात्रा के खिलाफ विरोध कर रहे थे कि तभी 4 किसान एक एसयूवी द्वारा कुचले जाने के बाद मारे गए थे। वह एसयूवी कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के काफिले का हिस्सा थी। बताया गया था कि घटना के दौरान मौजूद लोगों को मारने की साजिश रची गई थी।
Also Read: Kejriwal In Punjab शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब कर रहे : अरविंद केजरीवाल