प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat Crime News : 15 दिन में एकाएक लूट की 5 वारदातों को दिया अंजाम, सरगना सहित 9 आरोपी काबू, महंगे कपड़ों-जूतों के शौक़ीन 

  • हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 9 आरोपी काबू, 5 वारदातों का खुलासा
  • चोट मारकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, पिछले 15 दिन में लगातार 5 वारदातों अंजाम दिया
  • वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने राहगीरों से रात के समय मारपीट कर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को सोमवार देर शाम चौटाला रोड से काबू किया। आरोपी एक स्विफ्ट कार में चौटाला रोड पर सोमवार देर रात पर लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

Panipat Crime News : और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम को सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में संदिग्ध किस्म के काफी सारे युवक बैठे है।

जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जाकिर पुत्र निजामुद्दीन, सुमित पुत्र मोहन व शुभम निवासी करसिंधु, रवि पुत्र रामनिवास, विकास पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र मेसर, सन्नी पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ी खामवती, साहिल पुत्र जमील व हिमांशु पुत्र मोनू निवासी सफीदो जीन्द के रूप में बताई।

महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक

पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त कार में सवार होकर 13 दिसम्बर की देर रात नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राहमण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार दो युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रुपए व 2 मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विकास पुत्र प्रेमसिंह निवासी भाऊपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग अलग स्थान पर लूट की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना सदर व थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है। सभी आरोपियों ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने व महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूटपाट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस पकड़ से बचने के लिए किराए  की गाड़ी में सवार हयोकर देते थे वारदात को अंजाम

उप पुलिस अधीक्षक  सतीश वत्स ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लूट की वारदात में किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। आरोपी शुभम शादी में जाने की बात कहकर किराये की गाड़ी लेकर आता था। सभी आरोपी रात के समय लाठी, डंडों व चाकू से लैस होकर उक्त कार में सवार होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल व हिमांशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी जाकिर, सुमित व सन्नी से गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने के लिए तीनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

आरोपियों से लूट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

  • 13 दिसम्बर को रात के समय नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्रहामण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार दो युवकों से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 2 मोबाइल फोन व 3400 रुपए छीने। उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विकास पुत्र प्रेम निवासी भाऊपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 12 दिसम्बर को सिंहपुरा फाटक के पास बाइक सवार युवक से एक मोबाइल व पर्स छीना। पर्स में 1 हजार रूपए थे। उक्त वारदात बारे थाना सदर में शिवधन पुत्र सत्यनारायण निवासी मांडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 1 दिसम्बर की रात नारा गांव में शमशान घाट के पास एक युवक को चोट मारकर एक मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी व 4500 रुपए छीने। वारदात बारे थाना मतलौडा में राजेश पुत्र गजे सिंह निवासी नारा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 1 दिसम्बर की रात भालसी से मतलौडा के बीच निरंकारी सत्संग भवन के पास पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल व पर्स छीना। पर्स में करीब 17 हजार रुपए व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में रोहित पुत्र सुरेश निवासी कवि की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 13 दिसम्बर की रात कवि गांव में सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को लाठी, डंडो से चोट मारकर 3500 रुपए छीने। उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में भगत सिंह पुत्र बलराज निवासी कवि की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

Ambala Cantt में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग होगी हरियाणा की ‘सबसे बेहतरीन बिल्डिंग’, मंत्री विज ने किया निरीक्षण  

Kullu Accident : हरियाणा के युवक की कुल्लू में 300 फ़ीट गहरी खाई में गिरने से मौत, जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Bhiwani Accident : हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, कई यात्री जख्मी, जानें ये रहा हादसे का कारण

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Accident : भिवानी से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज…

30 mins ago

Mahipal Dhanda: हरियाणा शिक्षा मंत्री आए एक्शन मोड में, सरकारी स्कूल का किया औचक निरिक्षण

हरियाणा में इस समय हर मंत्री अपने अपने कार्यों को लेकर एक्टिव है। लगातार हरियाणा…

44 mins ago

Weather Update : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पसरी घने कोहरे की चादर, वाहन रेंगने को हुए मजबूर

7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा India News Haryana (इंडिया…

57 mins ago