Farmers Protest : बहादुरगढ़ टीकरी बॉर्डर पर 5 लेयर सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन सख्ती के मूड में

114
Farmers Protest
बहादुरगढ़ टीकरी बॉर्डर पर 5 लेयर सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन सख्ती के मूड में

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : किसानों के दिल्ली कूच की घोषण को लेकर दिल्ली जाने वाले सभी नाकों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं। ईधर हरियाणा के बहादुरगढ़ में टीकरी बॉर्डर पर किलेबंदी कर दी गई है। इस बॉर्डर पर 5 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि इस सीमा से भी पंजाब के किसान दिल्ली सीमा में घुस न सकें, साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पैरामिलिट्री और पुलिस बल तैनात किया गया है।

इतना ही नहीं, हाईक्वालिटी के कैमरे और साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं। टीकरी बॉर्डर पर लोहे के बैरिकेड के अलावा भारी भरकम पत्थर भी लग चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो किसानों को हर कीमत पर दिल्ली रोकने के बंदोबस्त किए गए हैं। इधर पंजाब के साथ लगते शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जा चुका है। इतना ही नहीं हालात पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी भी लगा दिए गए हैं।

जानिए ये हैं किसानों की मांगें

  • एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए।
  • पिछले आंदोलन में मारे गए किसान परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
  • किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं।
  • लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।
  • डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो।
  • किसान खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए।
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Live Updates : किसानों और केंद्र में बातचीत आज, वार्ता बेनतीजा निकली तो बिगड़ सकते हैं हालात!

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा के 15 जिलों में धारा-144 लगाई