India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : प्रदेश के जिला हिसार में आज एक हादसा हो गया जिसमें एक बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया। जी हां, यहां हिसार के बास थाना क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के पास जींद-भिवानी रोड पर एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खंभे से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य थे। इन सभी की हालत गंभीर है। फिलहाल सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
जानकारी के अनुसार उगालन गांव निवासी सतबीर अपने परिवार के साथ गांव से मुंढाल जा रहे थे। कार सतबीर का छोटा बेटा मंगल चला रहा था। साथ में बड़े बेटे सोमदत्त की पत्नी मीनाक्षी, उसके दोनों बेटे चिराग (3) और मयंक (10) भी कार में सवार थे।
सभी लोग जब सुंदर ब्रांच नहर के पास पहुंचे तो कार का अगला पहिया जाम हो गया और टायर फट गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और वहां पर एक खंभे से जाकर टकरा गई। इस हादसे में परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए हैं। सभी का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालूम हुआ है कि छोटे बच्चे चिराग (3) की हालत काफी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : नौतपा खत्म, कल से प्रदेश में बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें : Haryana Toll Rate : प्रदेश में आज से देना होगा बढ़ा हुआ रेट
यह भी पढ़ें : Haryana Lok Sabha Election Result : मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे शुरू होगी