5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House धिंगतानियां फार्म हाउस में डकैती डालने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House धिंगतानियां फार्म हाउस में डकैती डालने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

इंडिया न्यूज़ सिरसा।

5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House : 12 फरवरी की रात को गांव धिंगतानियां क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस में हुई डकैती की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए जिला की सीआईए सिरसा व सिरसा सदर की संयुक्त पुलिस टीमों ने सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मिटू पुत्र जगबीर सिंह निवासी छुडानी जिला झज्जर,प्रदीप उर्फ चीता पुत्र अजय सिंह निवासी गली न.3 शक्ति नगर बहादुरगढ,नवीन उर्फ सोनू पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नौताना जिला महेंद्रगढ़, सुनील कुमार उर्फ सन्नी पुत्र सुरेश कुमार धीमाना जिला जींद व पवन कुमार पुत्र रामकिशन निवासी सुलोधा जिला झज्जर के रुप में हुई है।

पवन,प्रदीप व अमित को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी नवीन उर्फ सोनू व सुनील कुमार उर्फ सन्नी को सिकंदरपुर से जबकि पवन,प्रदीप व अमित को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। (5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House) इस घटना को सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार तथा साइबर सेल की टीमों का गठन किया गया था और इस घटना को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती 12 फरवरी की रात्रि को गांव धिंगतानियां क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने फार्म हाउस के मैनेजर रोहित व नौकर चंद्रशेखर के साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर 8 हजार रुपए की नगदी व दो मोबाइल फोन लूट कर मौका से फरार हो गए थे । उन्होंने बताया कि रोहित निवासी डेरा बसी पंजाब की शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी।

4 दिन पहले शुरू की रेकी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक साथी विक्की जो कबीर बस्ती बहादुरगढ़ में रहता है,कुछ दिन के लिए किसी व्यापारी के पास दिल्ली में ड्राईवरी का काम किया था। (5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House) विक्की ने उपरोक्त आरोपी प्रदीप उर्फ चीता पुत्र अजय जो कई मामलों में फरार चल रहा है को बतलाया था की उक्त व्यापारी के दिल्ली में चार पांच स्कूल हैं व चावड़ी बाजार ट्रेडिंग का भी काम है जिनके दिल्ली,कानपुर,चंडीगढ़ व सिरसा में कई फार्म हाऊस व गोदाम है जिनका काफी अच्छा बिजनैस है।

राजस्थान व हरियाणा के कुल 17 लोगों को अपनी योजना में शामिल किया

जिनके फार्म हाऊस पर डकैती की जाए तो करोड़ों रूपए हाथ लग सकते हैं। फिर इस योजना के तहत प्रदीप उर्फ चीता ने अपने साथ ,नवीन कुमार उर्फ सोनू ,सुनील कुमार उर्फ सन्नी,अमित ,पवन कुमार बगैरा राजस्थान व हरियाणा के कुल 17 लोगों को अपनी योजना में शामिल किया।(5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House)  योजना के तहत सभी ने मिलकर चार गाडियों का प्रबन्ध किया। योजना के तहत मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ चीता,अमित पुत्र जगबीर सिंह गांव छुडानी व अन्य दो साथियों को वारदात से चार पांच दिन पहले रैकी करने के लिए भी भेजा था। वारदात का मुख्य सरगना प्रदीप उर्फ चीता है जिस पर पुछताछ में लगभग 7 (5 Miscreants Arrested in Dhingtanian Farm House) मुकदमें लड़ाई झगडा व चोरी ,लुट डकैती के झज्जर ,दिल्ली,नजफगढ,करनाल में दर्ज पाए गए हैं। मुख्य सरगना प्रदीप उर्फ चीता लूट व डकैती के दो मामलों में फरार चल रहा है। जिसकी जिला पुलिस करनाल व जिला झज्जर पुलिस को भी तलाश है।

Also Read : CM Marriage Shagun Yojana के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार
Connect With Us: Twitter Facebook
Mohit Saini

Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | IndianewsDelhi.com | Aajsamaj.com | Manage The National and Live section of the website | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.

Share
Published by
Mohit Saini

Recent Posts

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

35 mins ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

47 mins ago

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

1 hour ago