होम / Hansi Road Accident : खड़े ट्रक में टकराई क्रूजर, मौके पर ही 5 लोगों की मौत

Hansi Road Accident : खड़े ट्रक में टकराई क्रूजर, मौके पर ही 5 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Hansi Road Accident, हिसार : प्रदेश के जिला हिसार से आज एक बड़े हादसे का मामला सामने आया है। जी हां, आज सुबह यहां एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा हांसी में दिल्ली रोड पर बने ढाणा बाइपास पर अनिलपुरा से हांसी के बीच हुआ। एक ट्रक में क्रूजर कार और बाइक दोनों जा घुसी। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया।

ओवरस्पीड और बारिश के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ट्रक होटल सांझा चूल्हा के पास खड़ा था। इस दौरान एक क्रूजर कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी। दोनों वाहनों के भिड़ने पर एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई वहीं मारे गए इन लोगों में तीन लोगों की पहचान संदीप, प्रवीण और प्रदीप के रूप में हुई है जोकि रोहतक के खरखड़ा गांव के रहने वाले हैं।

बाकी 2 मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई जिनकी पहचान के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसक अतिरिक्त एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसको हांसी के उक नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड और बारिश के कारण उक्त हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : Inld Parivartan Padyatra Day 87: इनेलो शासन में रोजगार के लिए युवाओं को नहीं भटकना पड़ेगा : अभय चौटाला

 

Tags: