India News (इंडिया न्यूज), Legacy Waste, चंडीगढ़ : चाहे कोई व्यक्ति हो राज्य या देश, विरासत में कोई अच्छी चीज मिले तो सबके लिए गर्व का विषय होता है, लेकिन जरा कल्पना कीजिए अगर किसी को विरासत में कूड़े के दूर-दूर तक लगे हुए बड़े-बड़े ढेर मिले तो क्या हो। कल्पना कीजिए कि किस तरह की स्थिति होगी। हरियाणा में कुछ ऐसा ही है। वर्षों से प्रदेश में विरासती कूड़े (लीगेसी वेस्ट) के निपटान की समस्या बनी हुई है।
हालात ये हैं कि हरियाणा में अलग-अलग जिलों में लाखों टन वेस्ट के ढेर लगे हुए हैं और इस बायो वेस्ट का लंबे समय से कोई निपटान ही नहीं हो रहा। ये बेहद ही शर्मनाक स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) बार-बार राज्य सरकार को निर्देश जारी करता है कि वेस्ट का उचित तरीके से निपटान किया जाए। वेस्ट वाली जगहों को चिन्हित कर इस कूड़े को यहां से हटाया जाए और जगहों को साफ किया जाए, लेकिन बावजूद इसके धरातल पर स्थिति वैसी ही है जैसे पहले थी। एनजीटी संबंधित विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से कतई संतुष्ट नहीं है। हालत ये है कि कूड़े वाली दो तिहाई से ज्यादा जगह पर इसके निपटान का कार्य अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में वेस्ट वाली कुल 64 साइट चिन्हित की गई हैं। इनमें से 46 साइट पर अभी भी वेट वेस्ट प्रोसेसिंग का काम चल रहा है। इस लिहाज से दो तिहाई से भी ज्यादा जगह पर काम बचा है। वहीं अभी तक कुल में से आधे वेस्ट का ही निपटान हुआ है। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में करीब 40 लाख मीट्रिक टन वेस्ट का निपटान होना है।
ये भी बता दें कि गुरुग्राम में बंधवारी लैंडफिल में कूड़े कचरे के निपटान की समय सीमा अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी गई है। अपशिष्ट उपचार क्षमता को 4,000 से बढ़ाकर 12,000 टन प्रति दिन किया जाएगा। सात लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे को पहले ही संशोधित किया जा चुका है, लेकिन कहीं ज्यादा लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे और अतिरिक्त ताज़ा कचरे को अभी भी संशोधित करने की आवश्यकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के गुरुग्राम में लीगेसी वेस्ट (विरासती कूड़े) का ढेर लगा हुआ है। 15 अगस्त, 2021 तक गुरुग्राम में 33 लाख मीट्रिक बायो वेस्ट था तो वहीं अप्रैल-2022 तक भी करीब करीब यही हालत थी। फिलहाल यहां की बंधवारी वेस्ट साइट परेशानी का सबब बनी हुई है।
हालांकि इसमें कुछ वेस्ट को प्रोसेस कर दिया गया है। जानकारी में सामने आया है कि वेस्ट के मामले में गुरुग्राम अन्य जिलों से कहीं आगे है और वेस्ट की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए है। इस साल जून महीने तक लक्ष्य का केवल 60% ही हासिल हुआ है और इस महीने भी मानसून की बारिश के कारण काम में देरी हुई है। जनवरी से 10 जुलाई के बीच 11.24 लाख मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण किया गया है। बता दें कि बंधवारी में 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच 80 हजार एमटी के लक्ष्य के विपरीत, 33,491 एमटी कचरा संसाधित किया है।
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 9 मई, 2022 को दिए एक आदेश पर हरियाणा की ओर से कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल की गई है ।नगर पालिकाओं ने जानकारी दी है कि प्रोसेस किए हुए पारंपरिक कचरे के हिस्सों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा रहा है।
पता चला है कि प्रोसेस किए गए इस 31.9 लाख मीट्रिक टन कचरे में से करीब 29.3 लाख मीट्रिक टन संसाधित अंश जैसे कि खाद/मृदा, आरडीएफ, कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट आदि में से करीब 24.38 लाख मीट्रिक टन का निपटान नगर पालिकाओं द्वारा अब तक किया जा चुका है और इससे करीब 101.05 एकड़ भूमि का पुनर्ग्रहण किया गया है।
एनजीटी ने कई दफा कहा कि कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 की अनुपालना जरूरी है जो कि नहीं की जा रही है। निर्धारित समय सीमा में कूड़े का निपटान नहीं किया जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। इसको लेकर कदम उठाए जाने जरुरी हैं। पूर्व में एनजीटी ने कहा कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं की जा सकती है। नियमों की पालना नहीं करने वालों पर क्रिमिनल आफेंस के तहत कार्रवाई होगी। इसको लेकर बार बार समय सीमा नहीं बढ़ाई जा सकती है। साथ ही साफ किया गया कि अपना काम सही तरीके से नहीं करने वाले व नियमों को ताक पर रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसीआर रिपोर्ट में खराब रिकार्ड दर्ज किया जाएगा।
शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि लीगेसी वेस्ट के निपटान के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। तमाम जरूरी निर्देशों की अनुपालना की जा रही है। गुरुग्राम लैंडफिल साइट पर वेस्ट प्रोसेसिंग के काम में तेजी लाने के लिए भी आवश्यक स्टेप्स उठाए जा रहे हैं। कुल में से आधे लीगेसी वेस्ट का निपटान हो चुका है और करीब 40 लाख मीट्रिक टन का निपटान किया जाना है। कोशिश है कि जल्दी ही इसका भी निपटान किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Murder of Roadways Employee : रोडवेज कर्मचारी की हत्या की गूंज पूरे प्रदेश में गूंजी, रोडवेज का चक्का जाम
यह भी पढ़ें : 4 Children Fed Poison in Rohtak : पिता ने अपने 4 बच्चों को खिलाया जहर, 3 की मौत, 1 गंभीर
यह भी पढ़ें : Rohtak Murder News : दिवाली की रात युवक की गोली मारकर हत्या
हरियाणा में जीत दर्ज करने के बाद cm नायब सिंह सैनी धन्यवाद दौरे पर हैं।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित…
पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू…
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…