India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब जश्न की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने के लिए हलचल तेज हो गई है। दरअसल 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। जिस समारोह में नायब सिंह सैनी के साथ साथ अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें इस समारोह का आयोजन पंचकूला सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में किया गया गई। इस समरोह की खास बात ये है कि, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र और बाकी राज्यों के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस समारोह की कुछ खास बातें हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं जिसके चलते इइस समरोह में पांच पंडाल बनाए जा रहे हैं। इनमें से चार पंडाल आम लोगों के लिए जबकि एक वीआईपी मेहमानों के लिए बनाया जाएगा । केवल यही नहीं बल्कि इसके साथ साथ कई अन्य तैयारियों के लिए हरिद्वार (यूपी) से कारीगर बुलाए गए हैं। हर पंडाल में साढ़े आठ टन के 20 एसी लगाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, कुल करीब 500 कर्मचारी शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटे हैं।
अब कुछ ही दिन बाकी हैं जब हरियाणा में CM सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में हरियाणा की सुरक्षा टीम भी एक्टिव मोड में आ गईं हैं। दरअसल मंगलवार को एसपीजी की टीम शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण करेगी। इसके बाद तय होगा कि स्टेज पर कितने एसी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-5 की सभी बाहरी और अंदरुनी सड़कों की मरम्मत काम पूरा कर लिया गया है। सेक्टर-5 और 8 की डिवाइडिंग सड़क पर लगे ग्रिल की रंगाई-पुताई कर आसपास के पेड़ों की छंटाई की जा रही है।