होम / Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल का मरणव्रत का 50वां दिन, MSP समेत 13 मांगों पर संघर्ष जारी

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल का मरणव्रत का 50वां दिन, MSP समेत 13 मांगों पर संघर्ष जारी

BY: • LAST UPDATED : January 14, 2025

संबंधित खबरें

  • बोले- जब तक केंद्र सरकार बातचीत नहीं करती वह मेडिकल सुविधाएं नहीं लेंगे

  • स्वास्थ्य को लेकर किसान नेताओं में पल-पल की चिंता बढ़ी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike : पंजाब-हरियाणा के शंभू ओर खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन फरवरी से जारी है लेकिन किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

किसानों के हितों को लेकर ही जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है और आज यह 50वें दिन में प्रवेश कर गया है। डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार से बातचीत होने तक वह मेडिकल सुविधाएं नहीं लेंगे, जबकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर किसान नेताओं में पल-पल की चिंता बढ़ी।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच करते हुए डॉक्टर।

CM Nayab Saini ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- नौकरियां बेचने वालों को जनता ने दिखाया आईना

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike : डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

वहीं आपको बता दें कि डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत गंभीर हो गई है। उन्हें बोलने में अब काफी कठिनाई हो रही है। पंजाब सरकार ने आंदोलन स्थल से 500 मीटर दूर अस्थाई अस्पताल और डॉक्टरों की टीम का प्रबंध किया है।

Haryana Weather Update: बस एक और बारिश, हरियाणा को बना सकती है कश्मीर, जानिए कब बरसेंगे बादल

आज किसानों का बड़ा जत्था पहुंचेगा खनौरी बॉर्डर

आज हरियाणा के कैथल से किसानों का बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पहुंचेगा। इसके अलावा, शंभू और खनौरी मोर्चों पर किसानों की एकजुटता बढ़ाने के लिए लगातार मीटिंग्स हो रही हैं। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) 18 जनवरी को पटियाला के पातड़ां में एक और मीटिंग करेगा। इस मीटिंग में 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च की रणनीति पर चर्चा होगी।

Farmers Protest: किसानों के साथ किस मकसद से SKM नेताओं ने की बैठक? एक बार फिर हरियाणा सरकार के खिलाफ विपक्ष कर रहा बड़ी प्लानिंग!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT