होम / 50th Junior National Kabaddi Championship : हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक झटका

50th Junior National Kabaddi Championship : हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक झटका

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025
  • कैबिनेट मंत्री व हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को दी बधाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 50th Junior National Kabaddi Championship : उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण और महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जूनियर नेशनल कबड्डी में हरियाणा ने उत्तराखंड को 51-21 के विशाल अंतर से हराया

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पुरुष वर्ग में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को 51-21 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया, लेकिन 45-44 के अंतर से रजत पदक हासिल किया।

हरियाणा की महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता है।

प्रदेश के खिलाड़ियों की मेहनत लाई रंग

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जाँघू, पुरुष व महिला टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Vinesh Phogat: आप सरकारी काम मे थर्ड क्वाल्टी का…, विनेश फोगाट ने फोन पर अधिकारी की लगाई क्लास, दे डाली धमकी

ये बोले कृष्ण लाल पंवार

कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इससे युवा खिलाड़ियों को यह भी प्रेरणा मिलती है कि अपनी कठिनाइयों और संघर्षों के बावजूद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, इससे पूर्व भी खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल की छाप छोड़ चुके हैं और अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि भविष्य में भी हरियाणा का कबड्डी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा।

Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ 2025 की होगी शुरुआत, आज ही होगा पहला शाही स्नान, जानिए इसका तरीका और महत्व

सरकार खेलों को लगातार दे रही बढ़ावा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई-नई नीतियां बनाई गई है जिससे देश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ है और उसी के बलबूते पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एक नई पहचान बनी है। आज देश- विदेश में हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार की राशि भी दी जाती है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी खोली गई है जहां युवाओं को उनके इच्छा अनुसार खेलों में पारंगत बनाया जा रहा है। आज खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य देशभर में हब बन चुका है।

All India Civil Services Basketball Competition : हरियाणा की महिला टीम ने रजत तो पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक, दिल्ली में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित हुई प्रतियोगिता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT