India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Mahipal Dhanda : पर्यावरण को हरा भरा रखने की कवायद को आगे बढ़ाने के लिए शुगर मिल परिसर में 5100 पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत करते हुए प्रदेश के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पौधों का बचाव करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। दुनिया भर में पर्यावरण संतुलन जिस तरह से बिगड़ रहा है उसमें पेड़ ही पर्यावरण को नई ताकत दे सकते हैं।
महिपाल ढांडा ने कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और इसी कड़ी में शुगर मिल में पहले चरण में 500 पौधे रविवार को रोपित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक पौधे लगाएंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ रहेगा।एडीसी डॉ. पंकज यादव ने भी पौधा रोपण करते हुए कहा कि शुगर मिल का प्रत्येक कर्मचारी एक-एक पौधा गोद लेगा और उसका रखरखाव भी करेगा, ताकि उसका संरक्षण अच्छी तरह से हो सके।
पंकज यादव ने कहा कि हम पर्यावरण के प्रति जितना सचेत रहेंगे उतना ही आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस परिसर में भिन्न-भिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए हैं। पौधारोपण का यह सांझा प्रयास एक अनूठी पहल होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और पर्यावरण को हरा-भरा करने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें : CM on Plant In The Name Of Mother : प्रदेश का प्रत्येक नागरिक मां के नाम एक पौधा लगाए : नायब सैनी
यह भी पढ़ें : Aseem Goyal on Play School : दूसरे चरण में 4,000 और प्ले स्कूल खुलेंगे : असीम गोयल