इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
अफ्रीका से साहनेवाल वाया हरियाणा ड्रग तस्करी की भंडाफोड़ करते हुए डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 434 करोड़ रुपए की 55 किलो हेरोइन बरामद की। साथ ही 50 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। डीआरआई का कहना है कि यह हेरोइन दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के साहनेवाल से बरामदगी की है। टीम ने पकड़े गए 3 आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अफ्रीका से पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल तक हेरोइन की खेप की सप्लाई की जा रही थी। पुख्ता सूचना थी कि युगांडा के एंटेबे से शुरू होने वाला कार्गो दुबई के रास्ते नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में 10 मई को पहुंचा था। मालूम हुआ है कि इन ट्रॉली बैगों की मेटल ट्यूब में छिपाकर करोड़ों की हेरोइन लाई गई। वहीं साहनेवाल के रामगढ़ एरिया स्थित शू लैंड दुकान के गोदाम पर डीआरआई ने दबिश दी। जहां से अधिकारियों ने 818 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। फिलहाल दो आरोपियों रमनजीत सिंह और नवजोत सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां शेष 6 किलो हेरोइन और कई लाख की नकदी टीम ने जब्त की। इस मामले में डीआरआई के अधिकारियों ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, अदालत ने इन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : देश में आज आए इतने कोरोना केस
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…