India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव टपरियां में एक छह साल की बच्ची की हत्या कर दी हैं। हत्या की सूचना डायल 112 पर दी तो मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच गई है। अभी तक मौके से बच्ची का पिता फरार मिला है। पुलिस हर एंगल से हत्या के मामले की जांच कर रही है। बच्ची की मां ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन अभी तक जांच चल रही है। हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंच रही है।
एसएचओ सोमवीर ढाका, सब इंस्पेक्टर राम करण, प्रताप सिंह मौके पर पूछताछ कर रहे है। युवती उत्तर प्रदेश की है। जिसकी शादी एक साल पहले गांव टपरियां वासी अनिल पुत्र जगदीश से हुई थी। हत्या किस ने की अभी कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस ने आरोपी की आसपास भी तलाश की परंतु उसका कुछ नही पता नहीं चल सका। जहां बच्ची की हत्या हुई है। उस घर में पीछे की तरफ तीन कमरे है।
पहले कमरे में मृतक बच्ची थी और बीच के कमरे में बच्ची के पिता की मां थी और तीसरे कमरे में बच्ची का चाचा रहता था। बीती रात को यह पूरी घटना हुई और साइड में रहने वाले मृतक बच्ची के चाचा ने कहा कि यहां रोज इनके बीच में झगड़ा होता रहता है। ऐसे में रात को इनके बीच में झगड़ा हुआ तो हमने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर बच्ची की मां और उसकी 9 साल की बड़ी बहन को अपने साथ ले गई। मृतक बच्ची का नाम दिव्या था।
जब सीन ऑफ क्राइम की टीम बच्ची के शव की जांच कर रही थी तो मृतक बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान दिखे और बच्ची का गला घोंट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस को बच्ची की मां की कहानी पर भी शक हो रहा है। क्योंकि वो कई बार अपनी बात से पलटती नजर आई है। तभी पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई हैं। इसके साथ ही बच्ची जहां मृत पड़ी थी वहां पर उल्टियां भी पड़ी थी। पुलिस ने अपनी जांच में कई पहलुओं को जोड़ा हैं।
Faridabad Cyber Fraud : साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर को बनाया शिकार, खाते से निकाली मोटी रकम
Panipat News : समालखा में नेशनल हाईवे पर कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे दंपति
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज…
गाड़ियों में भी जमकर की गई तोड़फोड़, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Accident : यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में देर रात एक…