होम / Girl Child Dies Drowning Water Park : वाटर पार्क में डूबने से 6 वर्षीय स्कूली बच्ची की मौत

Girl Child Dies Drowning Water Park : वाटर पार्क में डूबने से 6 वर्षीय स्कूली बच्ची की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Girl Child Dies Drowning Water Park : पानीपत के शोदापुर स्थित किंगलैंड वाटर पार्क में एक स्कूली बच्ची की डूबने से मौत गई। बच्ची की पहचान 6 वर्षीय हितैषी जैन के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है की बच्ची द्रोणाचार्य स्कूल पढ़ती थी और स्कूल के ग्रुप के साथ वाटर पार्क घूमने आई थी। बताया जा रहा है कि द्रोणाचार्य स्कूल से स्कूली बच्चों का एक ग्रुप आया था, इसी ग्रुप में मृतक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी थी।

Girl Child Dies Drowning Water Park : लापरवाही से चली गई मासूम की जान

प्रत्यक्षदर्शी ओमवीर ने बताया कि करीब 3 बजे का मामला है। बच्ची की तरफ ध्यान न देने की वजह से ये हादसा हुआ है। मामले में वाटर पार्क संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं बच्ची को अस्पताल लेकर गए थे। बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और उसका शरीर नीला पड़ चुका है। हालांकि बच्ची के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। उसका पोस्टमार्टम शुक्रवार होगा। 6 वर्षीय मासूम की जान एक लापरवाही से चली गई। मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन स्कूल से आने वाले ग्रुप की जिम्मेदारी शिक्षकों की भी उतनी ही होती है, जितनी की वाटर पार्क संचालक की।

यह भी पढ़ें : Sirsa Crime News : डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को 10 साल कैद

यह भी पढ़ें : Robbery At Gun Point : असलहा के बल पर गाड़ी चालक से एक लाख 70 हजार रुपए लूटे