इंडिया न्यूज, Haryana News (Panchayat Polls Updates) : हरियाणा में 9 जिलों के पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। मालूम रहे कि 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। शाम 4 बजे तक नौ जिलों में 68.6% मतदान हो चुका है। अभी तक की वोटिंग में पंचकूला सबसे आगे चल रहा है। यहां 76.1% लोग लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं।
वहीं प्रदेश में आज सुबह से वोटिंग के दौरान कई जिलों में हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है। झज्जर में झड़प के दौरान कुर्सियां तक चलीं और इतना ही नहीं, एश्ट भी तोड़ डाली गई है।
भिवानी के गांव बामला में दो समुदायों में झगड़ा हो गया है। इसी कारण इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे बामला बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। वहीं इस बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस बल भी तैनात हो गया। जानकारी सामने आई है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
उधर कैथल पूंडरी में मतदान केंद्र पर चौकी प्रभारी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष के बीच भी झड़प का मामला सामने आया है। वीडियो भी एक वायरल हो रही है जिसमें दोनों आपस में धक्का मुक्की भी कर रहे हैं। वहीं खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है, जिसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया। इसके अतिरिक्त कलायत के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में जाली वोट को लेकर 2 पक्षों में पथराव हुआ। इसके बाद जुलानी खेड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल तक इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
नारनौल : नारनौल के रोपड़ सराय में गांव हिंसा की घटना सामने आई है। यहां सरपंच पद के 2 गुटों में भिड़ंत हो गई है। इस दौरान दोनों और से पत्थरबाजी भी की गई जिसमें दोनों पक्षों के 8 लोग जख्मी बताए गए हैं, फिलहाल एक गंभीर बताया गया है।
जींद के 4 गांवों चाबरी, भिड़ताना, फरैण खुर्द तथा गांव रोजखेडा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मालूम रहे कि यहां पहले ही ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ था।
ये भी पढ़ें : First Phase of Panchayat Polls Updates : 9 जिलों में 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान
ये भी पढ़ें : First Phase of Panchayat Polls Begins : वोटिंग जारी, 49,67,092 मतदाता कर सकेंगे वोटिंग
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…